बैढ़न(सिंगरौली)।। पुलिस अधीक्षकअभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात जन जागरूकता अभियान और ट्रेफ़िक नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की मुहिम चल रही है।
मुहिम के तहत निरीक्षक विद्याधर पाण्डेय के नेतृत्व में आज फिर सूबेदार अजयप्रताप सिंह ने निगाही अम्लोरी मार्ग पर प्रतिबंधित क्षेत्र में चल रहे 11 कोयला वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए जुर्माना किया, सभी वाहनों जुर्माना किया गया और कुल ₹55000 का समन शुल्क वसूला गया।
सभी को ज्ञात है कि इस समय शहर में जगह-जगह सड़क कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है और उससे निगाही-अम्लोरी मार्ग भी अछूता नहीं है जबकि प्रतिबंधित समय में आम जनता की, लोगों की सड़क पर बहुत भीड़ रहती है इसलिए प्रशासन और पुलिस का स्पष्ट आदेश है कि सभी तरह के भारी वाहन या कॉल ट्रांसपोर्टेशन में लगे हुए वाहन शहर के अंदर प्रतिबंधित समय में प्रवेश नहीं करेंगे।
भारी वाहनों पर, लोडिंग वाहनों पर, तेज रफ्तार, शराब पीना या प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना। विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।