विनोद सिंह
सिंगरौली(विन्ध्यनगर)।। आज प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने बताया कि 31/01/2020 के रात 9:00 बजे के करीब एक 40 वर्षीय महिला का हत्या कर दिया गया था। मौके पर दल बल के साथ विन्ध्यनगर थाना प्रभारी पहुंच कर महिला के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। और अंधी हत्या की विवेचना शुरू कर दी विवेचना के दौरान पाया गया कि जमीन बंटवारे को लेकर बेटा ने ही सौतेली मां का हत्या किया था।
उन्होने बताया की,रामजी जायसवाल (उर्फ गुड्डू) पिता विजय जायसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सेमरिया के साथ संजय साहू पिता रामसेवक साहू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गहिलगढ़ दोनों आरोपी ने मिलकर शकुंतला देवी जायसवाल का पहले गला घोटकर मूर्छित कर दिया फिर हथियार से मारकर हत्या कर दिया था।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2020 धारा 302, 201 ता.हि. कायम कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 28/2020 धारा 302, 201 ता.हि. कायम कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
देखिए वीडियो