सरई (बैढ़न)।। परिजन शिक्षक एवं शिक्षा के भय से भाग निकले छात्रों को जंगल जंगल ढूंढते तलाशते सरई पुलिस में अंततः ढूंढ निकाला तथा परिजनों के हवाले किया
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में सरई आईटीआई संखधर द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय निवासी हरीनारायण गुर्जर के सहयोग से छात्रों को जंगल जंगल तलाश की गई तथा हरीनारायण को एसपी ने सम्मानित किया
उक्त कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर सुधांशु सिंह अमन वर्मा एएसआई सुर्यपाल सिंह प्रधान आरक्षक माने खान निलेश मिश्रा आरक्षक केशव अहिबरन भीमसेन सुनील जितेंद्र मुकेश इशीष शामिल रहे।
देखिए वीडियो