
बैढ़न(सिंगरौली)।। बरगवां थाना अंतर्गत जुआ खेलते 15 जुआरियो को जुआ खेलते 2 लाख 6 हजार रु नगद,15 मोबाइल,4 फॉर व्हीलर वाहन के साथ पुलिस ने धरदबोचा।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुये बताया की शुक्रवार के दिन दिनाक 31/01/020 को मुखबिर की सूचना मिली की कचारी के जंगल में बड़े पैमाने पर जुआ फड बैठा हुआ है।सूचना मिलते अति पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे के मार्गदर्शन एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डॉ. कृपाशंकर द्विवेदी के सतत निगरानी में बरगवां थाना प्रभारी को निर्देश किया की एक टीम बनाकर जाये और जुआरियो को पकड़े। बरगवा थाना से अति पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे के मार्गदर्शन मे गठित पुलिस टीम कचारी के जंगलो में जुआरियो को पकड़ने निकल गये,07 किलोमीटर पैदल चलकर उक्त स्थान पर पहुँच कर घेराबंधी करके जुआरियो को धर दबोचा,जुआरियो के कब्जे से 2 लाख 6 हजार रु कैश,ताश के पत्ते,15 मोबाइल फोन,बुलेरो up64m7549,बुलेरो up64z1021,अल्टो mp66c3231,इंडिको mp66C2513 बरामद हुआ।