श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली।कोतवाल प्रभारी अरुण कु पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली की हनुमान मंदिर रोड़ में कुछ जुआरी पैसा लगाकर जुआ खेल रहे है,कोतवाल प्रभारी ने बिना समय गवाए तत्काल एक टीम बनाकर मुखबिर के बताए हुए जगह पर रवाना किया जहाँ जुआरियो को ताश के 52 पत्तो व 5200 रु कैश के साथ धरदबोचा।
पकड़े गये जुआरी जाकिर खान पिता कल्लू खान उम्र 35 वर्ष निवासी बैढ़न,सुनील कु मिश्रा पिता भगवानदास मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी गढ़हरा,संतोष शाह पिता रामकृपाल शाह उम्र 31 वर्ष निवासी खटखरी,प्रदीप गुप्ता पिता शरदा गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी ताली के ऊपर 13 जुआ एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया।
जुआरियो की धड़पकड़ में आरक्षक अरविन्द द्विवेदी,पंकज सिंह,श्याम सुन्दर वैश्य,जितेंद्र सिंह,प्रवीण सिंह,महेश पटेल की अहम भूमिका रही।