बैढ़न कार्यालय।।अवैध बालू के उत्खनन और परिवहन की चर्चा सिंगरौली जिले में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज फिर एक वीडियो के सामने आने से फिर चर्चा जोरों पर है।सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक भाजपा नेत्री ने वन कर्मी को जमकर गाली देने के साथ जूते चप्पल से मारने की धमकी भी देती हुई दिखाई दे रहीं हैं।मामला सिंगरौली जिले के बरगवां का है।
क्या है मामला
सरपंच और भाजपा की बरगवां मंडल अध्यक्षअर्चना बियार ने वन कर्मी अखिलेश शुक्ला को बीच चौराहे पर खूब गालियां दी और जूते चप्पल से पीटने की धमकी दी जिसका वीडियो वायरल हो गया। जानकारी के अनुसार वन कर्मी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा मंगाई गई रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रास्ते में रूटीन जांच के लिए रोक दिया,जब इस बात की जानकारी भाजपा नेत्री को मिला तो मौके पर पहुंची और बीच चौराहे पर मां बहन की गालियां देते हुए जूते चप्पल से वनकर्मी को मारने की बात तक कह डाली।
इस पूरे मामले के संबंध में डीएफओ से पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होने जांच के बाद कारवाई करने की बात काही है।
बोलती तस्वीर