बैढ़न से सिंगरौली जा रहे दो बाइक सवार को क्या पता था बीच सड़क में पड़ा पत्थर उनके जान का दुश्मन बनकर बैठा है। बाइक सवार जैसे ही मुड़वानी डैम के ऊपर पहुंचा तो रास्ते पर पड़े पत्थर से बाईक टकरा गई और कुछ दूर तक घसीटते हुए बीच सड़क पर बाईक सवार गिर गया। जिससे चला रहे युवक के सर मे काफी चोटें आई।