सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान में परसोना तरफ से ऐसार बंधौरा जा रही ओवरलोडिंग हाइवा रजमिलान में एक घर के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे हाइवा का इंजन व टाली अलग-अलग हो गये और पूरा कोयला जमीन पर गिर गया।
लापरवाह हाइवा चालक व ओवरलोड हाइवा की वजह से आये दिन लोगो की जान जा रही है फिर भी ऐसे ओवरलोड हाइवा पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करना समझ से परे है।