रेणुकूट(सोनभद्र)।। जनपद में बिते 13 फरवरी को हुए ओबारा विधायक द्वारा फेसबुक पर अभद्र टिप्पाणी के मामला आम नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले की निंदा आम नागरिकों से लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने भी किया है।
पत्रकारो का एक समूह ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से पिपरी थाने पर मुलाकात कर उन्हे उक्त प्रकरण से अवगत कराया। पत्रकार किशन पाण्डेय एवं ऋषि झां ने पुलिस अधीक्षक को लिखित पत्रक देकर उचित एवं निष्पक्ष कार्यवाही के साथ जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। SP सोनभद्र ने पत्रकारो के समूह को उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।
इस अवसर पर रामाश्रय राय, प्रमोद कुमार, अखिलेश मिश्रा, शेखजलालुद्दीन, कृष्णा उपाध्याय, अवधेश शुक्ला, मस्तराम मिश्रा, प्रवीन पटेल, जीके मदान, अशोक सिंह, राकेश ओझा, मनोज वर्मा, ह्दयेन्द्र लाल श्रीवास्तव समेत बडी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।