बैढ़न(सिंगरौली)।।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में चल रही यातायात जनचेतना और महिला सुरक्षा मुहिम की अगली कड़ी में 02 फरवरी, रविवार की सुबह यातायात विभाग की टीम LED वेन के साथ महिला सुरक्षा और यातायात जागरूकता का संदेश देने बेढन स्थित गर्ल्स हॉस्टल परिसर पहुँची।
यातायात प्रभारी अजयप्रताप सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी ट्रेफ़िक पुलिस टीम के साथ बलियरी स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय हॉस्टल में पहुँचे, वहाँ पहुँचकर LED के माध्यम से महिला सुरक्षा और ट्रेफ़िक अवेयरनेस से सम्बंधित वीडियो फिल्म्स बच्चियों को दिखलाई गई।
प्रभारी यातायात द्वारा हॉस्टल प्रांगण में बच्चियों को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत किया गया व बताया कि हमे सड़क पर सजग और सतर्क रहना चाहिए, ट्रेफ़िक नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता "अर्थात जहाँ नारी की पूजा होती है वहाँ देवताओं का वास होता है" महिला सुरक्षा को लेकर आप सब स्वयं के भीतर आपके आत्मविश्वास को सदैव मजबूत बनाए रखें, लड़के लड़की मे कोई फर्क नही होता है संसार में ऐसा कोई कार्य नही जो लड़कियाँ ना कर पाए।
आप सभी सीख सकती हैं झांसी की रानी से, मदरटेरेसा से, किरणबेदी से, पीटी ऊषा से, रजिया सुल्तान से, कल्पना चावला से, पीवी सिन्धु से और ऐसी महान नारियाँ जिन्होनें कितने महान कार्य किए हैं।
ट्रेफ़िक सुरक्षा और महिला सुरक्षा सम्बन्धी जनचेतना कार्यशाला के दौरान छात्रावास परिसर में लगभग 160 छात्राएं, हॉस्टल संचालिका, वार्डन व मीडिया के साथीगण आदि उपस्थित रहे।