बैढ़न।।माननीय सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन्स के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में यातायात पुलिस ने आज जिला मुख्यालय से बाहर निकल कर बरगवां और गोरबी के बीच सड़क पर चल रहे तेज रफ्तार हाईवा ट्रेलर विभिन्न बड़े वाहनों पर कार्यवाही की।
प्रभारी यातायात अजयप्रताप सिंह और सूबेदार आशीष तिवारी के साथ मंगलवार की दोपहर ट्रेफ़िक पुलिस गोरबी और बरगवाँ के बीच सड़क मार्ग पर पहुंची, वहाँ पहुंचकर तेज रफ्तार हाईव और कोयला ट्रेलर्स को रोककर चेक किया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान तकरीबन 37 कोयला ट्रेलर और 22 हाईवा चेक किए चेक किए। कुल 06 (MP53 HA2123,UP64 AT4768, UP64AT5559, UP 6727, CG13AB4161, UP65HT9313) गाड़ियों में स्पीड गवर्नर नही मिला साथ ही अन्य कमियाँ मिली, जिनके प्रकरण बनाए गए।
साथ ही अन्य गाड़ियों में बस, चार पहिया वाहन और मोटरसाइकिल चालकों पर भी नियम विरूद्ध चलने पर जुर्माने किए। बस में प्रेशर होर्न, बिना वर्दी बस चालक, बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चालक, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना सीट बेल्ट फोर व्हीलर के ड्राइवर्स पर 23 चालान बनाये और 11500 रुपये जुर्माना अधिरोपित किया।
इस दौरान ट्रेफ़िक पुलिस की चालानी कार्यवाही और ट्रेफ़िक जागरूकता अभियान एक साथ चलता हुआ नजर आया। यातायात विभाग की नियम प्रचार-प्रसार वाली ओमनी वेन ने बरगवां-गोरबी-कसर-मोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में, कस्बों में, गाँव मे, लोगों को महिला सुरक्षा और ट्रैफिक सुरक्षा से संबंधित वीडियो फिल्म्स दिखलाई, जागरूक करने का प्रयास किया।
वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीम में सहायक उपनिरीक्षक कुंजलाल पटेल, सहायक उपनिरीक्षक सुखदायक रावत, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजनंदन वर्मा, आरक्षक संजय यादव, आरक्षक सतीश तिवारी, आरक्षक विनय चौहान, आरक्षक सुरेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।