संवाददाता,बैढ़न।। गढ़वा पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत जारी कार्यवाही में थाना गढ़वा के प्र.क्र.244/13 धारा 379,34 भा.द.वि मे गढ़वा पुलिस ने लंबे अर्से से फरार स्थाई वारंटी को ढूंढ निकाला साथ ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के निर्देश पर टी आई- डी़ एन राज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटना में शामिल 07 साल से फरार चल रहे (1) दल सिंगार (2) राजपति बैसवार दोनों निवासी बम्हनदेवा को गिरफ्तार किया, इस कार्यवाही में सउनि बहादुर सिंह प्र.आर.168 अमोल सिंह, प्रधान आरक्षक 193 सुदीन सिह, आरक्षक 636 अरविंद, 502 सर्वेश, 572 सुदर्शन सिंह,698 सर्वदानन्द शामिल रहे।