बैढ़न(सिंगरौली)।। जिले भर में मादक पदार्थ विक्रेताओं एवं अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पांडे के नेतृत्व एवं निर्देशन में चौकी प्रभारी गोभा उनि पुष्पेंद्र सिंह को आज बड़ी सफलता मिली।
चौकी गोभा अंतर्गत मुखबिर सूचना पर ग्राम गोंभा टोला पीपरहवा से आरोपी़ गुलाम खान पिता तुफैल खान के कब्जे से 70 लीटर देसी हाथ भट्टी की महुआ से बनी शराब जप्त की जा कर धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
उक्त कार्रवाई मैं चौकी प्रभारी गोभा पुष्पेंद्र सिंह,आर. 435 संदीप सिंह,सैनिक 91 इस्लाम मोहम्मद की उल्लेखनीय भूमिका रही है