आज दिनांक 6-02-2020 को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा दोपहर 3:00 से 7:30 शाम तक जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) ली गई।
अब्दुल रशीद
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों से अपने अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था के संबंध जानकारी ली गई एवं अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी सरई, चितरंगी एवं चौकी खुटार अंतर्गत अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों से सभी संवेदनशील स्थानों पर फिक्स पॉइंट लगाने एवं मोबाइल पार्टी से सतत भ्रमण में एवं छोटी से सूचना पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु कहा गया। थाना में आने वाले सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए उनका निराकरण करने हेतु कहा ताकि आमजन को वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय में आने की जरूरत ना पड़े।
- होली पर्व के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को दिए गए सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश।
- जिला अंतर्गत सिक्स पॉइंट एवं मोबाइल पार्टी के भ्रमण के माध्यम से की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था।
- थाना स्तर पर सीसीटीएस में डाटा फीडिंग एवं चिन्हित अपराधीयों कि की जाएगी प्रतिदिन मॉनिटरिंग।
- सीएम हेल्पलाइन इस शिकायत को तत्परता के साथ निराकरण हो।
- सीएम हेल्पलाइन में अच्छा कार्य करने के लिए थाना प्रभारी बैढ़न, विंध्यनगर, माड़ा एवं गढ़वा को पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई प्रशंसा।
- संपत्ति संबंधी अपराध में अपेक्षित बरामदगी के लिए जाने के लिए थाना प्रभारी बैढ़न, मोरवा एवं बरगवां नगद पुरस्कार से किए गए पुरस्कृत।
- गिरफ्तार वारंटी स्थाई वारंटी यों को अपेक्षित तामिली न किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को दी गई चेतावनी।
अवैध शराब,अवैध परिवहन के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ऑपरेशन शिकंजा के तहत अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा फरार आरोपियों की पतासाजी के विशेष प्रयास करने हेतु हिदायत दी गई।
एससी / एसटी एक्ट के प्रकरण एवं महिला अपराध प्रकरण 15 दिवस के भीतर निराकरण करने हेतु कहा गया। महिला संबंधित सभी मामलों की विवेचना थाना प्रभारी द्वारा स्वयं करने हेतु निर्देश दिया गया निर्देशित किया गया। थाना स्तर पर लंबित अपराधों की समीक्षा करते हुए माह में 50% से अधिक अपराध लंबित रहने की स्थिति में कई थाना प्रभारियों को चेतावनी दी गई।
ऑपरेशन तलाश के तहत गुम इंसान की पतासाजी हेतु विशेष प्रयास कर अच्छे परिणाम प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित किया गया। सीएम हेल्पलाइन की शिकायत संतुष्टि पूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ कार्यालय एवं आयोग से प्राप्त शिकायतों का निराकरण 15 दिवस के भीतर करने की हिदायत दी गई। सभी थाना प्रभारियों के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मदों में कार्यवाही हेतु स्वयं लक्ष्य निर्धारित कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे, सीएसपी विंध्यनगर देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव, एसडीओपी चितरंगी शिवनंदन सिंह कुम्हरे,एसडीओपी देवसर लालदेव सिंह सहित सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।