अब्दुल रशीद
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदेश के दो जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति प्रदान की है। केन्द्रीय सहायता योजना में स्वीकृत ये कॉलेज खरगोन जिले के महेश्वर और सिगरौली में खोले जायेगे।
मेडिकल कॉलेजों की स्थापना में कुल 650 करोड़ की लागत आयेगी। इसमें भारत सरकार का 60 प्रतिशत एवं राज्य सरकार का 40 प्रतिशत योगदान रहेगा।
सिंगरौली जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकरवर्ष 2014 से लगातार प्रयास किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है। जिले मेँ मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर हरीझंडी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सीधी सांसद रीती पाठक को मंत्रालय में आमंत्रित कर न केवल उन्हें इस आशय की जानकारी दी। बल्कि सांसद को संबंधित पत्र भी सौंपा है।
सिंगरौली में कहाँ बनेगा मेडिकल कॉलेज
कलेक्टर केवीएस चौधरी व एसडीएम ऋषि पवार ने मौके का निरीक्षण कर मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर नौगढ़ में 25 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित किया है। चिन्हित जमीन नौगढ़ में पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ठीक सामने स्थित है।
आप सभी संसदीय क्षेत्र वासियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष महसूस कर रहीं हूँ आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय डाॅ हर्षवर्धन जी ने मंत्रालय में आमंत्रित कर सिगरौली में चिकित्सा महाविद्यालय की ऐतिहासिक सौगात प्रदान की।
रीति पाठकसांसद सीधी-सिंगरौली