#covid_19
स्वास्थ्य टीम सिंगरौली द्वारा दिये गये परामर्ष एवं निर्देशों को छुपाने के कारण के.पी.सिंह, एनसीएलकर्मी दुद्धीचुआ प्रोजेक्ट पर एफआईआरदर्ज की गई है।
स्वास्थ्य टीम सिंगरौली द्वारा दिये गये परामर्ष एवं निर्देशों को छुपाने के कारण के.पी.सिंह, एनसीएलकर्मी दुद्धीचुआ प्रोजेक्ट पर एफआईआरदर्ज की गई है।
आपको बता दें कि सम्बंधित कर्मी जिले के बाहर से आये हुए थे। इन्हें स्वास्थ्य टीम के द्वारा अपने आवास में ही रहने का निर्देश चेक अप उपरांत दिया गया था। इसके बावजूद भी सम्बंधितकर्मी के द्वारा पालन न करते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन के निर्देशानुसार Epidemic Disease Act, COVID 19 Regulations,2020, आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं आईपीसी धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा सभी परियोजना प्रमुखों को आदेशित किया गया है कि अपने कर्मियों को जो निकट में बाहर से यात्रा करके आये हैं, उनको होम क्वारनटाइन रखना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी।