सिंगरौली जिले के शासन के पास NTPC रिहंद के लिए अमलोरी से लेकर कोयला आने वाली और रिहंद पावर प्लांट से खाली कर के जाने वाली मालगाड़ी ट्रेन की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन कर्मचारियों के मौत की भी खबर है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि प्रबन्धन ने नही किया गया है।मौके पर बचाव कार्य जारी है।
Live Update
Time : 11.40 AM मौके पर मौजूद उर्जान्चल टाईगर के रिपोर्टर श्रीराम विश्वकर्मा ने बताया की, तीन लोगों की मौत की ख़बर सच है। डेड बॉडी को बाहर निकाल लिया गया है।
मृतक के नाम
- लोको पायलट रशीद अहमद 65 वर्ष निवाशी दरगाह चुनार उत्तर प्रदेश।
- पॉइंट मैन मनदीप कुमार पिता राम गोपाल 27 वर्ष निवाशी कसर सोनभद्र।
- राम लचन वैश्य चारगोड़ा।
![]() |
@ntpclimited @OfficeOfKNath @BBCBreaking @ANI @CoalMinistry @CollectorSGL @AdvAshwaniDubey #NTPC, कोयला ढोने वाले दो ट्रेन में टक्कर,लोको पायलेट सहित तीन की मौत।https://t.co/3hI3v5Aoes pic.twitter.com/XZxTUXvrKp— उर्जान्चल टाइगर (@UrjanchalTiger) March 1, 2020