बैढ़न से ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।। कोतवाली प्रभारी अरुण कु पाण्डेय लॉकडाउन के दौरान स्वयं चौराहो,सब्जी मंडी आदि हर प्वाइंट चेक करते हुए लोगो को घर में रहने की आग्रह कर रहे साथ ही लोगो को हितायत दे रहे केअगर जरुरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें, बिना काम के बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
राशन व सब्जी लेते समय हमेशा 1 मीटर की दुरी बनाये रखे, लॉकडाउन का पालन करे, सुरक्षित रहे सतर्क रहे।
भ्रमण के दौरान अपने क्षेत्र के बलियरी में पहुँचे कोतवाल ने अपने हाथो से जरूरमंद लोगो को लंच का पैकेट दिया और कहा, आपलोगो को कोई समस्या हो तो हमारे पास आये हम आपके सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे,भोजन पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे।