चितरंगी(सिंगरौली)। चितरंगी थाना क्षेत्र गुलरिहा में एक महिला ने अपनी ही पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे 38 वर्षीय हिरामन शाहू की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना बीती रात की है जहां हिरामन शाहू निवासी गुलरिहा को उसकी पत्नी धनरजिया शाहू ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे हिरामन शाहू की मौत हो गयी,आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा ही महिला ने पति को क्यों मारा।
जब्बर सिंह थाना प्रभारी चितरंगी