ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।कोतवाली प्रभारी अरुण कु पाण्डेय की शराब तस्करो व जुआरियो पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, 10 शराब विक्रेताओ व 8 जुआरियो को पहुँचाया सलाखों को पीछे।
सिंगरौली।कोतवाली प्रभारी अरुण कु पाण्डेय की शराब तस्करो व जुआरियो पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही, 10 शराब विक्रेताओ व 8 जुआरियो को पहुँचाया सलाखों को पीछे।
कोतवाल प्रभारी अरुण कु पाण्डेय ने मुखविर की पर एक टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर कई शराब विक्रेताओ के पास से टोटल 127 पाव प्लेन देशी मदिरा व 30 लीटर अवैध हाथ भठ्ठी की बनी महुआ शराब जप्त करते हुये आरोपियो के उपर 34ए के तहत कार्यवाही की गयी।
पकड़े गये अवैध शराब विक्रेता
विनोद कु शाह पिता रामचरित्र शाह निवासी सेमरिया,मुकेस कुमर पिता सुरेश कुमार निवासी निगाही,रामभुवन पिता छोटे सिंह खैरवार निवासी कचनी,जनकधारि खैरवार पिता धन सिंह खैरवार निवासी कचनी,राकेश पिता लालमन शाह निवासी तियरा,रमेश शाह पिता रामकिशुन शाह निवासी बेलोजी, रमेश कुमार वर्मा पिता भगवान दास वर्मा निवासी बलियरी,रमेश कु शाह पिता परमसुख शाह निवासी जमुआ,श्यामसुन्दर शाह पिता छोटई शाह निवासी गनियारी, रामजी पनिका पिता पहलू पनिका निवासी गनियारी,अजित कुमार पिता देवीशरण शाह निवासी गनियारी, बसंत शाह पिता रामनरायण शाह निवासी गनियारी,चन्द्रिका शाह पिता त्रिवेणी साह निवासी गनियारी, राणा प्रताप पिता लालजी खैरवार निवासी कचनी
जुआ एक्ट के तहत कई जुआरियो को भी कोतवाली पुलिस ने ताश के 52 पत्तो के साथ 3520 रु के साथ पकड़ा,पकड़े गये जुआरियो के उपर धारा 13 एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी
पकड़े गये जुआरी
अनिल कुमार साह निवासी जमुआ, श्याम सुंदर साह, रामजी पनिका, अजीत कुमार साह, बसंत साह तीनों निवासी गनियारी, भारतनाथ साकेत निवासी जरौधी, लल्लू उर्फ अरविंद सोनी, रमेश सोनी दोनों निवासी खुटार
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज सिंह चौकी प्रभारी खुटार, उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा चौकी प्रभारी शासन , विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक दीपनारायण, अरविंद द्विवेदी, दयानंद सिंह, राजेश मिश्रा, रामजी पांडे, वीरेंद्र त्रिपाठी, आरक्षक महेश पटेल, पंकज सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, श्याम सुंदर की अहम भूमिका रही।