बैढ़न कार्यालय
बरगवां।।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सिंगरौली जिले में ऑपरेशन शिकंजा के तहत फ़रारी गुंडा निगरानी बदमाश वारंटिओं की धरपकड़ एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत कल देर शाम बरगवां थाना प्रभारी द्वारा गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया, जो गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बना कर अपनी किराना दुकान की आड़ में बेचा करता था।
आपको बता दें कि बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति हिंडालको गेट नंबर 3 के करीब मुख्य मार्ग में गांजे का व्यापार करता है, जिस पर जानकारी एकत्र कर देर शाम आरोपी सुरेश यादव के घर के पास जब वह गांजा लेकर खड़ा था,और ग्राहक का इंतजार कर रहा था। उसी समय एक टीम रवाना कर आरोपी को पकड़कर उसके थैले की तलाशी लेने पर उसके पास करीबन 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना बरगवां में अपराध क्रमांक 97/2020 कायम कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में कार्रवाई की गई। आरोपी गांजा की पुड़िया बनाकर 50 ,100 रुपए में बेचा करता था।
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह, प्रआ संतोष सिंह, उमेश अग्निहोत्री, अरविंद चौबे, संजीत सिंह आरक्षक संजय परिहार, गणेश रावत, पंकज चौबे, महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे शामिल थे।