बरगवां (सिंगरौली)।। बरगवां थाना अंतर्गत मां दुर्घटा देवी मंदिर सुबह बरगवां पुलिस ने लागू लाक डाउन के तहत मंदिर को बंद करया एवं मंदिर के आसपास के दुकानों को बंद कराते हुए पुजारी व दुकानदारों को दिए समझाइश।
सिंगरौली एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देशानुसार जारी लाकडाउन कोरोना एलर्ट मे निर्देश का पालन करते हुए,बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी अपनी टीम के साथ दुर्घटा मंदिर पहुंचकर वहां पर रह रहे दुकानदारों जिन्होंने दुकान खोल कर रखी थी, अंकित दुकान वह मंदिर बंद करवाने के बाद,कोरोना जैKसे महामारी कि जानकारी दिए और सभी की जिम्मेदारियां गिनाई एवं स्वयं मंदिर में पूजा पाठ सुबह शाम करने व श्रद्धालुओं के लिए मंदिर ना खोलने आग्रह किए, मंदिर में भीड़-भाड़ ना हो,दुकानदारों को वापस जाने के लिए कहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर जंगल के बीचो बीच पहाड़ में है और आसपास गांव के काफी श्रद्धालु यहां पर नवरात्र में आते हैं जिन्हें कोरौना वाईरस के भयावहता संबंधी समझाइश दी।