ध्रमेन्द्र शाह
बरगवां(सिंगरौली)।। बरगवां थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध शराब तस्करों के के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज गांगी बाजार से 2 लोगों को पकड़ा। जिसमें से उमेश कुमार बेस् के पास 30 पाव अवैध प्लेन शराब तू दूसरे बवंडर जयसवाल के पास 15 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई। दोनों पान दुकान में रखकर चोरी-छिपे अवैध शराब बेचते थे दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह प्रधान आरक्षक संतोष सिंह उमेश अग्निहोत्री अरविंद चौबे संजीत सिंह आरक्षक संजय परिहार पंकज चौबे गणेश रावत शामिल थे।