बैढ़न(सिंगरौली)।।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली तुषारकांत विद्यार्थी एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे व एसडीओपी देवसर एल.डी.सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जियावन निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कुंदवार पीएसआई अरूण सिंह चंदेल के द्वारा पुलिस टीम के साथ प्र.क्र.295/17 धारा 294,323,506 ताहि.मे फरार आरोपी इन्द्रबहादुर बैगा पिता गनपति बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी ढोंगा चौकी कुंदवार, प्र.क्र.553/17 धारा 429 ताहि मे फरार आरोपी लालपति सिंह पिता छोटे उर्फ छोटा सिंह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी मकरीखाडी चैकी कुंदवार, प्र.क्र.1437/17 धारा 294,323,506 ताहि.मे फरार आरोपी निरंजन सिंह गोड पिता जयराम सिंह गोड उम्र 39 वर्ष निवासी कुर्सा चौकी कुंदवार के द्वारा 03 वर्ष से फरार उपरोक्त सभी वारंटियो को काफी तलास किया एवं उनके परिजनों एवं साथियो से पूछताछ कर पुलिस द्वारा आरोपी वारंटियो का दबोच लिया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार वारंटियो का नाम
01इन्द्रबहादुर बैगा पिता गनपति बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी ढोंगा चैकी कुंदवार,02.लालपति सिंह पिता छोटे उर्फ छोटा सिंह गोड उम्र 32 वर्ष निवासी मकरीखाडी चौकी कुंदवार,03.निरंजन सिंह गोड पिता जयराम सिंह गोड उम्र 39 वर्ष निवासी कुर्सा चैकी कुंदवार थाना जियावन जिला सिंगरौली (म.प्र.)
इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
पीएसआई अरूण सिंह,प्र.आर.247अनिल वर्मा,प्र.आर.120 इन्द्रदेव सिंह,आर.108 कैलाश सिंह,आर.232 उमाशंकर सिंह,आर.513 माधव सिंह आदि के भूमिका महत्वपूर्ण रही।