सरई तहसील क्षैत्रान्तर्गत कठोरी स्थित तालाब में विगत दिवस तीन बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी।कलेक्टरके.व्ही.एस.चौधरी ने मृतक के वारिसों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दिये हैं।
साथ ही सरई उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली को स्वीकृत आर्थिक सहायता की राशि नियमानुसार मृतकों के वारिसों को प्रदान किए जाने हेतु निर्देश दिये गये।