संवाददाता
बैढ़न,सिंगरौली। जिले के माड़ा पुलिस की कार्यवाही,अवैध महुआ का कारोबार करने वाले आरोपी किया गिरफ्तार।
मुखबिर की सूचना पर माड़ा थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुये जगह पर रवाना किया जहाँ बृजेश जायसवाल पिता रामनारायण जायसवाल निवासी सखौहां को अवैध महुआ शराब का कारोबार करते रंगे हाथो पकड़ा,आरोपी के पास से 100 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुआ जिसकी कीमत लगभग 10,000 रु है,आरोपी को गिरफ्तार कर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उक्त कार्यवाही में माड़ा थाना प्रभारी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में उप निरी. राकेश राजपूत,उपेन्द्र भदौरिया,अनीता सिंह आदि की अहम् भूमिका रही।