अनपरा।। सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेनुसागर मे रविवार को संदिग्ध #Coronavirus से पीड़ित एक ही परिवार के चार लोगों के मिलने से स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया। सीएमओ के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने चारों लोगों के सैंपल इकट्ठा कर उसे जांच के लिए बीएचयू भेज दिया गया है।उन्हें रेणुसागर अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
रेणुसागर पावर प्लांट में ऑपरेटर पद पर कार्यरत 47वर्ष युवक अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ बीते दिनों घूमने के लिए नेपाल गए थे। लौट कर आने पर जब सभी को खांसी,जुकाम के साथ सांस भी फूलने लगी। तब युवक ने स्वयं स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर पर काल कर अपने और परिवार के सदस्यों की स्थिति बताया था।
जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि पायेगा कि कोरोना है या नहीं। - सीएमओ
चारों रोगियों को रेणुसागर स्थित अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराने के बाद प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया। सैंपल को रिजर्व करने के बाद उसे बीएचयू जांच के लिए भेजा गया है।सीएमओ डा शशिकांत उपाध्याय ने बताया के जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह पुष्टि पायेगा कि कोरोना है या नहीं।