
सोनभद्र कार्यालय
दुध्दी/सोनभद्र-: एक तरफ जहाँ पूरे भारत में जबरदस्त लॉकडाउन चल रहा है वहीं इससे निचले व असहाय तबके के लोगों के समक्ष भीषण खाद्यान्न संकट मुँह बाये खड़ा हो गया है।ऐसे में दुद्धी जैसे पिछड़े और आदिवासी बहुल इलाके में स्थिति और भी बदतर है।यह सब देखकर नगर के सुभाष गुप्ता(सुभाष सर) ने आगे बढ़कर अन्य समाजसेवी सहयोगियों के साथ विशाल भोजन भंडारे का आयोजन किया।इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया था।इस बाबत श्री सुभाष सर ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा की गयी अपील का अक्षरशः पालन करें।आपस में मानक के अनुसार दूरी अवश्य रखें।हम लोग अनुशासन से ही कोरोना को मात दे सकते हैं।ज्ञातव्य है कि श्री सुभाष सर उ0प्रा0वि0 के शिक्षक हैं व फिजिक्स और मैथ के जाने माने अध्यापक हैं।खास बात ये कि क्षेत्र के बच्चों को पिछले कई वर्षों से निःशुल्क शिक्षा देते आ रहे हैं।यही नहीं उनके पढ़ाये हुए बच्चे इसरो में वैज्ञानिक और जज तक बन चुके हैं व लगातार सरकारी जॉब में चयनित हो रहे हैं।समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन श्री कमल कानू ने कहा कि समाज के पिछड़े व असहाय लोगों के लिए हम सब साथ खड़े हैं।किसी को दिक्कत नहीं आने दिया जाएगा।भोजन कार्यक्रम में श्री कृपाशंकर मुख्य व्यवस्थापक थे तथा कुमार कुन्दन, अरविंद जायसवाल,संदीप कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।