सोनभद्र कार्यालय
रेणुकूट-: स्थानिय क्षेत्र रेणुकूट में खुलकर समाजसेवी आ रहे अब समाने, कर रहे प्रधानमंत्री के सपनो को साकार। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा आदेश दिया गया है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोए, उनके आदेशों का पालन करते हुए रेणुकूट मंडल के महामंत्री राम जायसवाल ने मित्रों के साथ चंदा इकट्ठा कर सैकड़ों असहायों में वितरित किए भोजन सामग्री।
महामंत्री ने कहां आज देश में संकट चाइना की वजह से हुआ है जिसका भूक्तभोगी पूरे देश में गरीब परिवार झेल रहा है पर चाइना के इस मकसदों को हम कामियाब नहीं होने देंगे। हम युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर हर हर असहायों का हर संभव मदद करेंगे। जिससे कोई खाली पेट न सोए हर इस वायरस का डट कर सामना करें। वहीं इस अवसर पर संजीव अग्रहरि, धर्मेंद्र गुप्ता व हिमांशु वर्मा ने अनाज देने मे सहयोग किया।
वहीं इन कार्यकर्ताओं ने कहां कि जो भी व्यक्ति इसमे सहयोग करना चाहता है वे इस न. 7897512555 पर पेटिएम कर अपनी राशि भेज सकता है।