सोनभद्र से किशन पांडेय।।आज दिनांक 23 मार्च 2020 को 2 अप्रैल 2020 को होने वाले श्री रामनवमी शोभा यात्रा को स्थगित करने का लिया गया फैसला बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर तिवारी और संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा भव्य राम शोभायात्रा निकालने की तैयारियां जोरों पर थी परदेस में फैले इस महामारी कोरोना वायरस covid 19 के चलते श्री राम दरबार अखाड़ा समिति ने निर्णय लिया कि इस बार शोभायात्रा आम जनमानस के रक्षा हेतु स्थगित की जाती है सिर्फ राम जानकी मंदिर पर राम जन्म उत्सव समिति द्वारा मनाया जाएगा। कोतवाली में रामनवमी को लेकर बैठक में शोभायात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संरक्षक शिवशंकर, जितेंद्र सिंह, श्रवण, कीर्तन सिंह, रविन्द्र केशरी, अवध, नीरज सिंह, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संगम गुप्ता, आलोक सिंह, मनोज जालान बंटी खंडेलवाल श्याम उमर व अखिलेश कश्यप रहे मौजूद।