सोनभद्र से किशन पाण्डेय
रेणुकूट।। इस वक्त देश भर में कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ त्राही-त्राही मची हुई है, इस वक्त में लोग बाहर छोड़िए अपने घरों में भी चैन से नहीं खा पा रहे हैं आये दिन यह महामारी सभी को अपने चपेट में लेने पे तुला हुआ है। ऐसे स्थिती में इस वायरस से निपटने के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री लगातार इसका खात्मा करने के प्रयास में जुटे हैं। लगातार बढ़ रहे इस बिमारी के खात्मा के लिए सभी जगहों पर लाकडाऊन कर दिया गया। इस लाकडाऊन में सबसे ज्यादा परेशानी अपने घरों से बाहर कमाने गये लोगों व ड्राईवरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहां है। चारों तरफ प्रशासन मुस्तैद है। संकट के इस घड़ी में अब कुछ चेहरा ऐसा भी आने लगा है जो दूसरों की मदद के लिए आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं ऐसा ही मनोनीत चेहरा रेणुकूट में देखने को मिला। जी हां हम बात कर रहें राबर्ट्सगंज सदर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख पंकज पटेल का जो इस मुश्किलों के घड़ी में आगे बढ़ मदत करने की ठान ली है। वहीं नगर के मुर्धवा क्षेत्र में बाहर से माल लेकर आये ट्रक ड्राईवर पुरी तरह इस लाकडाऊन में फस गये है उनकी इस दुर्दशा को देखते हुए पंकज पटेल ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए मास्क सैनिटाइजर व भोजन पैकेट के साथ भोजन की सामग्री बाटी जिससे उनका धैर्य वह साहस बना रहे। श्री पटेल ने बताया कि इस मुश्किलों की घड़ी में बाहर से आए लोगों के साथ हम नहीं खड़े होंगे तो आखिर कौन खड़ा होगा ऐसे लोगों के लिए जब तक लाकडाऊन का माहौल बना रहेगा हमारी तरफ से यह व्यवस्था जारी रहेगा। वहीं इस अवसर पर ट्रांसपोर्टर अतुल सिंह जोगिंदर गिरी अमित शर्मा रहे शामिल।