बैढ़न कार्यालय।
आज नवगत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली तुषार विद्यार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के प्रभारी एवं उनके सहायकों की बैठक सभागार कंट्रोल रुम मे ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त करते हुए वर्तमान में लंबित कार्यों की जानकारी ली गई,तथा उक्त कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने व अनावश्यक रूप से पत्रों को लंबित न रखने संबंधी निर्देश दिए।
जिले के सभी कर्मचारियों के वेतन भत्ते संबंधी प्रकरणों,अवकाश संबंधी आवेदन एवं अधिकारी/ कर्मचारीयों के वेलफ़ेयर से संबंधितप्रकरणों को बिना किसी विलंब के निराकरन के निर्देश संबंधित लिपिक को दिए।
कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों को अपने कार्य एवं दिए गए निर्धारित टास्क को समय सीमा के अंदर पूर्ण करते हुए सभी जनकारियों को अपडेट रखने एवं सभी कार्यालीन आदेश ईनाम सजा आदि पी आई एस पर्सनल इन्फोर्मेशन सिस्टम)के माध्यम से निकालने को कहा इसके साथ प्रत्येक सप्ताह में कार्यों की समीक्षा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं करने की बात कही। प्रत्येक माह अच्छा कार्य करने वाले शाखा प्रभारी व उसके सहायक को पुरुसकृत करने की घोषणा की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई आज की बैठक से सभी शाखाओं में कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों में कार्य के प्रति निश्चित रूप से उत्साह की वृद्धि हुई वहीं नवीन ऊर्जा से सभी ने अपनी अपनी शाखाओं में कार्य शुरू किया गया।
उक्त बैठक में अतरिकत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली प्रदीप शेण्डे,सीएसपी विंध्यनगर देवेस कुमार पाठक,परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी व सहायकगण मौजूद रहें।