उत्तर प्रदेश के बरहज से भाजपा(BJP) विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादित वीडियो सामने आया है। इस वीडियो क्लिप में विधायक सुरेश तिवारी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'कोई भी मुसलमान से सब्जी ने खरीदे'। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा(BJP) विधायक पर एक्शन ले सकती है। पीटीआई ने बीजेपी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी यूनिट से एक्शन लेने को कहा है। सूत्रो के हवाले से पीटीआई ने बताया कि,भाजपा ने विधायक सुरेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उससे एक सप्ताह में जवाब मांगा।
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के बरहज निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी नगरपालिका परिषद पहुंचे थे, जहां वो लोगों को कोरोना से बचने के तरीके और सुझाव दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा,
‘एक चीज ध्यान में रखिएगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां के यहां सब्जी नहीं खरीदेगा।’
Suresh Tiwari, BJP MLA of Barhaj constituency of UP is instructing people to not to buy vegetables from Muslim. pic.twitter.com/D6s9Nzf5P8— The Accidental Engineer (@DNLIMBACHIYA) April 27, 2020