समीम बेग
गोभा(बैढ़न)।। गोभा क्षेत्र में कोटे से खाद्यान्न वितरण के समय लॉक डाऊन के नियमो सोशल डिस्टेन्सिंग को ताक पर रख कर खाद्यान्न वितरण करते देखा गया।
गोभा(बैढ़न)।। गोभा क्षेत्र में कोटे से खाद्यान्न वितरण के समय लॉक डाऊन के नियमो सोशल डिस्टेन्सिंग को ताक पर रख कर खाद्यान्न वितरण करते देखा गया।
कोटेदार से जब इस संबंध में बात किया गया तो उन्होने बताया कि, एक दिन पहले पुलिस प्रसासन को इस बात की जानकारी दी गयी थी कि कल कोटा खुलेगा,और वहा भीड़ उमड़ेगी लेकिन गोभा चौकी से कोई पुलिसकर्मी वहाँ न पहुंचा। खाद्यान्न लेने उमड़ी भीड़ द्वारा लॉक डाऊन के नियम का पालन न किया जाना,और जानकारी के बावजूद जिम्मेदारों का नहीं पहुंचना मौजूदा हालत में चिंता का विषय है।