ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली। बैढन कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत जब से लॉकडाउन लागू हुआ है तब से लगातार हप्ते के सातों दिन वंदना हॉस्पिटल के पास दुकान व ठेला लगाकर बेच जा रहा है,चाय,गुटका,सिगरेट आदि अनावश्यक सामग्री।
जब इस विषय पर Asp प्रदीप शिंडे से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि,ऐसा कोई आदेश नही है कि कोई दुकानदार हप्ते के सातों दिन दुकान खोल कर अनावश्यक सामग्री बेचे, नियमो काउल्लंघन करने वाले दुकानदार के उपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Asp प्रदीप शिंडे ने उक्त दुकानदार के विरुद्ध कोतवाली में पदरस्थ अवधेस पटेल को कार्यवाही करने का सख्त आदेश दिया था। बावजूद इसके कार्यवाही तो दूर की बात है आज फिर सुबह दुकान खुली रही।