भोपाल।।MADHYA PRADESH के तीन शहरों में इंदौर,भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन शहरों में आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और किसी को भी शहर से बाहर या शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज चौहान ने बताया कि,
कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इंदौर,भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है, किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि वो इन इलाकों में जरूरी चीजों की कमी न होने दे।
मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट लागू किया गयाIndore, Bhopal&Ujjain to be completely sealed as there are more #Coronavirus cases in these cities. District admin to ensure the supply of essential commodities in these areas. Nobody will be allowed to go in&out of these areas: Madhya Pradesh CM SS Chouhan pic.twitter.com/encYvcfNp5— ANI (@ANI) April 8, 2020
नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस के बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
Essential Services Management Act has been implemented with immediate effect to better manage #CoronavirusPandemic in Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan (File photo) pic.twitter.com/gVcMyWSOR7— ANI (@ANI) April 8, 2020