जयंत से विनोद सिंह
विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मुंबई के पालघर में दो संतों के हुए हत्या को लेकर के श्रद्धांजलि अर्पित की गई स्व.कल्पवृक्ष गिरी जी महाराज, स्व.सुनील गिरी जी महाराज की मुंबई के पालघर में हत्या हो गई थी।
दुर्गा वाहिनी रीवा संभाग की विभाग संयोजक सोनम रवानी के नेतृत्व मे बैढ़न क्षेत्र में दीप प्रज्वलित किया गया।