बैढ़न (सिंगरौली)।। बैढ़न के ढोट़ी मे रहने वाले विनोद पनीका जिसके पास कई दिनों से खाने का राशन नहीं था गेहूं को उबाल कर सब परिवार खाने को मजबूर है जानकारी प्राप्त होने पर श्री राम जानकी मानव कल्याण सेवा संस्थान महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीता सिंह ने तत्काल ही उन्हें राशन का वितरण करवाया।
मौके पर संस्थान संस्थापक स्वामी तीर्थानंन्द संस्थान सलाहकार संत रामदास संस्थान मीडिया प्रभारी उमेश सोनी मौजूद रहे।