ग्राम पंचायत क्षेत्र चुरकी में किया राहत सामग्री का वितरण।
विनोद कुमार सिंह।।नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड का केंद्रीय कर्मशाला जयंत की ओर से राहत सामग्री का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र चुरकी में किया गया राहत सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल भी रखा गया।
यह लोग रहे मौजूद
कार्मिक विभाग से रेजिना बा स्टॉप अधिकारी कार्मिक, सुमित पांडे, सरोज देवी।
लाइट व्हीकल एचआर विभाग से
शैलेन्द्र कुमार स्टाफ अधिकारी उत्खनन,नवीन पाठक ,सुरेश रोहन, राम चंद्र पाल।