बैढ़न कार्यालय
रिलायंस सासन पावर की एसडीम हादसे में 11वें दिन लापता पोकलेन ऑपरेटर रज्जाक का शव मिला। कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया की, रिलायंस सासन पावर लिमिटेड राखल बांध फूटने के हादसे में गुमशुदा रज्जाक अली पिता जब्बार अली का शव दौरान सर्चिंग ग्राम सिद्धि कला में टावर लाइन के टावर के नीचे राखल में दबा हुआ मिला है जिसकापंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया गया है। और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।