अब्दुल रशीद
शुक्रवार की शाम 5 बजे मध्यप्रदेश सिंगरौली के बैढ़न थाना क्षेत्र से लगभग 15 किमी दूर सासन स्थित रिलायंस के 3960 मेगावाट वाले अल्ट्रा पावर प्रोजेक्ट का सिद्धीखुर्द (हिर्रवाह) में बना ऐस डाइक जो कि परियोजना परिसर में स्थित था टूट गया। ऐस डाइक टूटने से आस-पास के कई घरों में जहरीला मलबा भर गया,कई एकड़ की फसलें भी बर्बाद हो गई। मलबे से अभी तक दो शव निकाले गये हैं। जिनकी पहचान अभिषेक कुमार शाह पिता भैया राम उम्र 8 वर्ष सिद्धि कला, दिनेश कुमार पिता भी साहू लाल उम्र 35 वर्ष ग्राम भमोरा के रूप में हुई है। चार लोग अभी भी लापता है,जिसकी तलाश जारी है।
06 लोग हुए थे लापता
06 लोग हुए थे लापता
उक्त घटना में अभी तक प्राप्त जानकारी अनुसार 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं एक व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
- अभिषेक कुमार शाह पिता भैया राम उम्र 8 वर्ष ग्राम सिद्धि कला
- सीमा कुमारी पिता भैया राम उम्र 9 वर्ष ग्राम सिद्धिकला
- चून कुमारी शाह पति भैया राम उम्र 27 वर्ष ग्राम सिद्धिकला
- दिनेश कुमार पिता बिशाहू लाल उम्र 35 वर्ष भमौरा
- अंकित पिता दिनेश कुमार उम्र 3वर्ष ग्राम भमौरा
- रज्जाद अली पिता जब्बार अली उम्र 28वर्ष चंदुआर पोस्ट लीलादेवा सोनभद्र स्थानीय पता बलियारी बैढ़न।
सिंगरौली के डीएम ने कहा -
सिंगरौली जिला कलेक्टर के वीएस चौधरी ने बताया के मलबे से अभी तक दो शव निकाले गये हैं।,यह पुछे जाने पर के क्या वही (ऐश डाइक) बांध है जिसके विषय मे कहा गया था के यह बांध सही है तब उन्होनों कहा के हां आई आई टी का टीम को बुलवाया गया था जिसके रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था।