अब्दुल रशीद
बीते शुक्रवार रिलायंस पावर प्लांट सासन स्थित ग्राम पंचायत हर्रहवा ऐश डैम जो कि परियोजना परिसर में स्थित है शाम लगभग 5:00 बजे फूट गया था सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर कलेक्टर के वीएस चौधरी पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तत्काल पहुंचकर युद्ध स्तर पर बचाव व राहत कार्य प्रारंभ किया गया था। जिसमें कल तक की जानकारी अनुसार 6 व्यक्ति लापता एवं दो व्यक्ति घायल थे।उनमे से 2 व्यक्तियो का शव अभी तक निकाला जा सका है। तथा शेष अभी भी लापता है जिनकी तलाश जारी है इस घटना से लोकहित प्रभावित हुआ है।
इस प्रकार की घटना की पुनारावित्त न हो तथा ऐसी घटनाओ पर नियंत्रण बनाये रखने के उद्देश्य से लोक हित में शासन पावर परियोजना का ऐस डैम टूटने की घटना के कारणो की विस्तृत जॉच कराये जाने हेतु कलेक्टर केवीएस चौधरी जिला मजिस्ट्रेट जिला सिंगरौली के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 के तहत उक्त घटना मजिस्ट्रियल जॉच का आदेश देते हुये मजिस्ट्रियल जॉच हेतु बी.के पाण्डेय अपर जिला मजिस्ट्रेट को मजिस्ट्रियल जॉच अधिकारी नियुक्त किया गया है।एव निर्देश दिये गये है कि निहित विंदुओ पर जॉच की कार्यवाही पूर्ण कर 45 दिवस के अंदर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।