भारत सरकार एवं मध्प्रदश शासन से प्राप्त निर्देशो के अनुसार सिंगरौली जिले में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु धारा 144 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी केवीएस चौधरी के द्वारा संम्पूर्ण जिले में 14 अप्रैल तक लाकडाउन घोषित किया गया है। लाकडाउन आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से एवं जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी के द्वारा जोन वार कार्यपालिक दंण्डाधिकारियो नियुक्त करने के साथ साथ पुलिस अधिकारियो को दायित्व सौपा गया है।
जिला दंडाधिकारी केवीएस चौधरी के द्वारा अपर जिला दंडाधिकारी बीके पाण्डेय को पूरे जिले का कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे को पूरे जिले का दायित्वा सौंपा गया है।
उपखंड मजिस्ट्रेट सिंगरौली ऋषि पावार के साथ नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक को सिंगरौली अनुभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उपखंड देवसर के मजिस्ट्रेट विकास सिंह व देवसर की अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव को देवसर अनुभाग की व उपखंड चितरंगी के मजिस्ट्रेट नीलेश कुमार शर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी शिवनंदन सिंह कुमरे को चितरंगी अनुभाग की जिम्मेदारी दी गई है।उपखंड माड़ा के मजिस्ट्रेट रवि मालवीय व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नीरज नामदेव को माड़ा अनुभाग का दायित्व सौंपा गया है।
बीपी पाण्डेय संयुक्त कलेक्टर सिंगरौली व अरूण पाण्डेय थाना प्रभारी कोतवाली बैढऩ को थाना बैढऩ की, एसपी मिश्रा डिप्टी कलेक्टर व राघुवेंद्र द्विवेदी थाना प्रभारी विंध्यनगर को थाना क्षेत्र विंध्यनगर, जीतेन्द्र कुमार वर्मा तहसीलदार सिंगरौली व नागेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी मोरवा को थाना क्षेत्र मोरवा की जिम्मेदारी दी गई है।
सुमित कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार सिंगरौली नगरीय व आकांक्षा जैन डीएसपी परिवीक्षाधीन को पुलिस थाना नवानगर की, दिव्या सिंह नायब तहसीलदार माड़ा व अर्चना शर्मा डीएसपी परिवीक्षाधीन पुलिस को थाना माड़ा, शारदा प्रसाद प्रजापति नायब तहसीलदार सरौधा व मनीष त्रिपाठी थाना प्रभारी बरगवां को थाना क्षेत्र बरगवां का दायित्व सौंपा गया है।दिवाकार सिंह तहसीलदार तहसील देवसर व नेहरू सिंह खंडाते को थाना क्षेत्र देवसर, कुनाल राउत नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी जवर सिंह उईके को थाना क्षेत्र चितरंगी की जिम्मेदारी मिली है।
कलेक्टर ने अर्जुन कुमार बेलवंशी नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी डीएन राज को थाना क्षेत्र गढ़वा, संपदा सर्राफ डिप्टी कलेक्टर व थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को थाना क्षेत्र सरई, वंशराखन सिंह नायब तहसीलदार सरई व थाना प्रभारी यूपी सिंह को पुलिस थाना क्षेत्र लंघाडोल, राजकुमार कोल नायब तहसीलदार व चौकी प्रभारी रूपा आग्निहोत्री को चौकी क्षेत्र निवास, संजय कुमार जाट नायब तहसीलदार चितरंगी व उपनिरीक्षक विनोद सिंह को पुलिस चौकी बगदरा का दायित्व सौंपा गया है।