गोरबी(सिंगरौली)।।आज दिनांक 21/4/2020 को मंगलवार होने से पूर्ण लाक डाउन होने से चौकी प्रभारी गोरबी संदीप नामदेव व समस्त बल के साथ भ्रमण कर लाक डाउन का पालन कराया गया समस्त गोरबी बाजार निवासियो को लगातार लाक डाउन का पालन करने एवं घरो मे रहने व सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की समझाईस दी गई।
इस दौरान गोरबी बाजार के व्यापारियो एवं नागरिको द्वारा चौकी प्रभारी गोरबी व उनकी टीम पर पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया एवं समस्त व्यापारी व बादल गुप्ता द्वारा फल एवं धूप मे ड्यूटी करते देखने पर समस्त चौकी स्टाफ को धूप से बचने के लिए गमछा वितरित दिया गया और पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्य को भी सराहा गया।