बैढ़न कार्यालय
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी केवीएस चौधरी के द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया था। कि अपने घरो से बाहर जाने वाला प्रत्येक व्यक्ति मस्क लगाकर ही बाहर निकलेगा। किंतु कुछ व्यक्तियो के द्वारा इस आदेश का उल्लघन किया जा रहा था। जिनके विरूद्ध आज सहायक कलेक्टर संघप्रिय के देख रेख मे शहरी क्षेत्र के टीम के द्वारा 59 व्यक्तियो के उपर चलानी कार्यवाही की गई।
टीम के कर्मचारी बीरेन्द्र द्विवेदी के द्वारा 39 व्यक्तियो का चलान काटा गया कुल राशि 2600 सौ रूपये एवं राम प्रकाश सिंह के द्वारा 6 लोगो के उपर चलानी कार्यवाही कर 1400 रूपयें एवं धर्मेन्द्र के द्वारा 14 लोगो के उपर चलानी कार्यवाही कर 7 सौ रूपये वशूल किया गया। आज की इस कार्यवाही में कुल 4700 की राशि जुर्माने रूप में वशूल की गई। वही टीम के द्वारा मोहल्लो मे जाकर आम नागरिको से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई।