बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली। लॉकडाउन में नियमो का उल्लंघन कर सवारी ले जाने वाले कार सहित चालक को बरगवां पुलिस ने पकड़ा।कार चालक अपने बोलेरो में यात्रियों को बैठा कर बैढन से सीधी की तरफ जा रहा था जहां बरगवां पुलिस ने बरगवां रोड़ में कार चालक को पकड़ लिया व बेलोरो कार (MPCA6010) को जप्त करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
सभी सवारियों का मेडिकल जांच किया गया ,जांच में कोरेना के कोई भी लक्षण नही मिलने पर बरगवां पुलिस द्वारा सभी 6 सवारियों को मास्क पहनाकर सेनेटाइजर किया गया व समाजसेवी डॉ. सुशील पाल के द्वारा सवारियों को भेजने के लिए बस दिया गया जिसमें बरगवां पुलिस ने सभी सवारियों को बस मैं बैठा कर सीधी बहरी के लिए रवाना कर दिया गया,नियमो का उल्लंघन करने पर चालक घनश्याम शाहु के विरुद्ध धारा 269,188 के तहत मामला पंजीबद्ध किया।