बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली जिले में चल रही 108 एंबुलेंस सेवा जोकि भगवान के भरोसे चलती हैं इन एंबुलेंस में बहुत सारी खामियां हैं और जिम्मेदार बेख़बर हैं।ऊर्जांचल टाईगर के जयंत संवाददाता ने जिले में तैनात 108 एंबुलेंस को जब देखा तो पता चला चितरंगी में तैनात एंबुलेंस 108 सेवा गाड़ी का गियर लगाने के बाद भी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है जब कारण पता किया तो पता चला कि गाड़ी का क्लच प्लेट प्रेशर प्लेट खत्म हो चुके हैं तो गाड़ी कैसे आगे बढ़े।
देवसर में तैनात एंबुलेंस 108 सेवा के अंदर मरीज को लेटाने वाले सीट बिल्कुल फटे हुए और खत्म हो चुके हैं फिर भी देखने वाला सुनने वाला कोई नहीं है।