बैढ़न कार्यालय
कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश के परिपालन में एवं सहायक कलेक्टर संघप्रिय के मार्गदर्शन में नगरीय क्षेत्र में अवैध रूप से गुटखा,एवं तंम्बाकू पान मशला के पाउच का विक्रय कर रहे दुकानदारो के यह औचक कार्यवाही कर इन उत्पादो को जप्त किया गया।
टीम के द्वारा अमलोरी बजार मे संचालित दीपक किराना स्टोर एवं खुशी किराना स्टोर में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से बिक्री किये जा रहे तंम्बाकू गुटखा पान मशाला के पैकटो को जप्त किया गया। साथ ही टीम के द्वारा अन्य दुकानदारो को चेतावनी दी गई कि
मध्यप्रदेश शासन द्वारा इन पर उत्पादो के विक्रय पर प्रतिबंध लगया गया है। यदि किसी भी किराना स्टोर या गोमती पर इनकी बिक्री की गई तो संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।