बैढ़न(सिंगरौली)।। कोरोना महामारी आपदा को दृष्टिगत रखते हुये उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को बिना शुल्क लिए गैस सिलेण्डर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदान किये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा जिले के 1 लाख 48 हजार 926 हितग्राहियो को आगामी तीन माह अप्रैल 2020, मई 2020 एवं जून 2020 तक मुफ्त रिफिल प्रदाय किये जाने हेतु जिले के समस्त गैस संचालको होम डिलेवरी के माध्यम से प्रदान किये जाने का निर्देश दिया गया है।
शासन द्वारा उज्जवला के समस्त लाभार्थियो के लिक्ड बैक खातो मे अप्रैल माह लागत का पूरा मूल्य आरएसपी स्थानातरित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही एक उज्जवला योजना के ग्राहक को प्रति माह एक सिलेण्डर को रिफिल कराने का निर्देश दिया गया है। लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिन बाद ही अगला रिफिल बुक कर सकता है। हर माह तीन तारीख को शासन द्वारा उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओ के खाते में एक सिलेण्डर रिफिल का एडवान्स भुगतान कर दिया जायेगा।साथ जो उपभोक्त अप्रैल माह में अपना गैस नही लेगा उसके खाते में अगले माह भुगतान नही किया जायेगा। उपभोक्ता पिछली बची हुई राशि के माध्यम से अपना सिलेण्डर रिफिल करा पायेगा।