ओम प्रकाश शाह
बैढ़न(सिंगरौली)।। कोतवाली के कुछ ही दूरी पर संचालित एक ऐसा भी दुकानदार जो नियमो को ठेंगा दिखाकर सुबह 4-5 बजे दुकान खोल बेच रहा है,चाय गुटका,सिगरेट।ज्ञात हो की विश्वव्यापी महामारी कोरोना के संक्रमण फैलने की आशंका से सिंगरौली जिले में सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू,गुटखा और सिगरेट के सेवन को कलेक्टर ने आदेश जारी कर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया।
जब कानून के रखवाले द्वारा दुकानदार पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है तो भाई साहब के हौसले तो बुलंद होंगे ही न,तभी तो नियमो का उल्लंघन करते हुए खुलेआम बेचा जा रहा है,चाय गुटका,सिगरेट। इस दुकानदार को किस कानून के तहत छूट दी गई है समझ से परे है।
कानून का डंडा हमेशा गरीबो व असहाय लोगो पर चलता है
वही मॉर्निंग वॉर्क पर निकले लोग व स्थानीय लोगो का कहना है कि दुकानदार कानून से बढ़ कर है तभी तो दुकान वाले भाई साहब थाने के कुछ ही दूरी पर नियमो का उल्लंघन करते हुए बिना किसी भय के दुकान खोल बेच रहे है, चाय गुटका,सिगरेट। वैसे भी कानून का डंडा तो हमेशा गरीबो व असहाय लोगो पर चलता है।